द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के कैंप पर बड़ा हमला हुआ है, जिसमें अब तक 17 सैनिकों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला 31 जनवरी की रात बलूच अलगाववादी समूह ने कलात जिले के मंगोचर इलाके में स्थित फ्रंटियर कॉप्स कैंप पर किया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा सैनिक एक सैन्य वाहन पर हुए हमले में मारे गए। इसके अलावा, बलूच अलगाववादियों ने कई अन्य इलाकों में भी हमले किए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की भी मौत हुई, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। हमलावरों ने खालिक आबाद में एक चौकी पर फायरिंग की और कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला किया। दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उन्होंने पांच अलग-अलग अभियानों में अब तक 10 चरमपंथियों को मार गिराया है।